painkiller

पिघले नीलम सा बहता हुआ ये समां
नील-नीली सी खामोशियाँ
न कहीं है ज़मीं, न कहीं आसमां
सरसराती हुई टहनियाँ, पत्तियां
कह रहीं हैं की, बस एक तुम हो यहाँ

सिर्फ मैं हूँ…

मेरी साँसें हैं…

मेरी धड़कने,

ऐसी गहराइयाँ, ऐसी तन्हाइयां,

और मैं…

सिर्फ मैं…

अपने होने पे मुझको यकीन आ गया…

this Bollywood poem is about the revelation, disclosure, or acknowledgement of the self…at some point of time, life, suddenly offers us some unpleasant, unnecessary, and seemingly dreadful situations and moments, which drags us out of the comfort-zone we have accepted for ourselves.
…and breaks-apart the firmest fences we stretched inside us at some point of time…these fences are mere memories of temporary and perhaps forgettable pains.
life picks us to charge-on at our deepest and darkest vulnerabilities, and in reward something supernatural, metaphysical leaked inside us, that makes our existence enlightened. Hereafter, Our life becomes more meaningful, effective and pleasant for our selves and for the ones around us 🙂

it’s hell of a experience!!!

तो ज़िंदा हो तुम..

दिलो में तुम अपनी बेताबियां लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम..
नज़र में ख़्वाबों की बिजलियां लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम..
If you carrying your agitations in your heart, you are alive..
If you carrying vivid imaginations in your eyes, you are alive..

हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो..
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो..
Learn to live free, as blows of a breeze..
Learn to wave through flows, as a river..

हर एक लम्हें से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक पल एक नया समां देखे ये निगाहें..
Greet each moment, with your arms wide-open
Let each single moment, be a news to the eyes

जो अपनी आंखों में हैरानियां लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम..
दिलो में तुम अपनी बेताबियां लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम..
If you carrying surprises in your eyes, you are alive
If you carrying eagerness in your heart then you are alive

बेताबियां could also mean enthusiasm, fervor, dedication, restlessness, impatience, ambitions, longings, cravings, thirsts, hunger, yearning, fervency, ardour, zeal, greeds, rashness, hastiness, alacrity,
ख़्वाबों की बिजलियां could also mean fascinations, daydreams, fantasies, hopes, passions, curiosity, trance, visuals, musings, fallacies, misunderstandings, mirage, ideas, pride, vanity
आज़ाद could also mean in-dependent, un-attached, de-tached, un-chained, un-leashed, un-tied, un-fetter, un-shackled, un-constrained, self-sufficient, self-supporting, self-reliant, self-governing, autonomous, self-employed, dis-charged, set-free, liberation, release, devoid, resist-less,

All this is illusion…

ना कोई रात है
ना कोई दिन यहाँ
क्या यह अँधेरा है
के सिर्फ है धुंआ

आँखें धोखा खाती हैं,
ये किसको पता नहीं
जाने क्या है यहाँ और
जाने यहाँ क्या नहीं
है ये माया …

हीरे जो लगते हैं वोह,
मुमकिन हैं अंगारे हों
चिंगारी लगते हैं जो,
हो सकता है तारे हों

आँखें धोखा खाती हैं,
ये किसको पता नहीं
जाने क्या है यहाँ और
जाने यहाँ क्या नहीं
है ये माया …

चेहरे हैं सब एक से,
तू कैसे पहचानेगा?
दुश्मन है या दोस्त है,
तू कैसे यह जानेगा?

आँखें धोखा खाती हैं,
ये किसको पता नहीं
जाने क्या है यहाँ और
जाने यहाँ क्या नहीं
है ये माया …

Don 2 (2011)

yes…who is it?

दिलकशी और दिलबरी
उसकी है जादूगरी, ओह ओ (x2)

जिसकी आँखें हैं तारे…
हैरान जिस पर हैं सारे…
ऐ दिल, यह सच है क्या?
आज वो है क्या… आ ही गया???

ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो
कह भी दो है कौन
आ गया, हाँ आ गया,
लौट के, देखो डॉन

जो न समझा कोई, मैं वोही राज़ हूँ
जो किसी का नहीं है, वो अंदाज़ हूँ (x2)

मैं समंदर से गहरा
मैं कहीं कब हूँ ठहरा
मैं हूँ जैसे धुंआ
ये धुंआ कहीं है रुकता कहाँ

ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो
कह भी दो है कौन
आ गया, हाँ आ गया,
लौट के, देखो डॉन

तू नहीं है धुंआ,
एक शोला है तू मेरी जान
पास तेरे मगर आऊंगी,
तुझ में ही जल के मर जाऊंगी
मुझको चाहा तो पाओगी क्या
मैं कहाँ जाऊं कल,
मेरा क्या है पता

ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो
कह भी दो है कौन
आ गया, हाँ आ गया,
लौट के, देखो डॉन

 

you ask, Who am I?

दुनिया में, लोगो ने, दिल अपने, फिर थामें
आया हूँ, लेकर मैं, फिर कितने, हंगामें
ज़रा देखो कौन आ गया है?
ज़माने पे जो छ गया है…
जमी जिसपे सब निगाहें…
खुली किसकी खातिर है बाहें…
ऐसा दिलदार आया है कौन
मुझको पहचान लो, मैं हूँ डॉन

मैं ज़िन्दगी की बाज़ी लगाके
मौत से खेलता हूं जुआ
न मुझको ग़म है, न मुझको परवाह
कौन मेरा दुश्मन हुआ?
दुश्मन जो मेरा हो…
रहता नहीं दुनिया में

बहुत ही खतरनाक हूँ मैं
बहुत ही खतरनाक हूँ मैं
हर एक पल में चालाक हूँ में
दुनिया फिर जीतने आया कौन?
मुझको पहचान लो मैं हूँ डॉन

पलकें बिछाए, पास बुलाएं कितनी हसीनाएं मुझे
लेकिन दो आँखें, आँखों में झांके
और वो बहकाये मुझे
ये निगाहें ये बताये
राज़ है इनमें नशीलें

अजब सा नशा छा रहा है
अजब सा नशा छा रहा है
मेरे दिल को बहका रहा है
देखो बहका हुआ आया कौन?
मुझको पहचान लो मैं हूँ डॉन

Don (1978)
Don (2006)
Don 2 (2011)